मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली 2011 के तहत आरटीई यानि राइट टू
एजुकेशन का पालन नहीं करने पर पटना के 1190 प्राइवेट स्कूलों पर गाज गिरना
लगभग तय हो चुका है.
पत्र मिलते ही प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निदेशालय की ओर से अब तक कुल 59 स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है जबकि शेष स्कूलों से अभी स्पष्टीकरण किया जाना है. उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा पुष्पा झा ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही अगर इन स्कूलों की ओर से सही जवाब नहीं आता है तो इन स्कूलों से 1 लाख रूपये जुर्माना के तौर पर वसूले जाएंगे और 1 से लेकर 8 कक्षा तक को बंद करने का आदेश दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आरटीई के अलावे कई अन्य नियमों का स्कूलों के द्वारा उल्लंघन किया जाता रहा है और मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है. इस लिस्ट में पटना जिले के नामी गिरामी स्कूल भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा डीएवी स्कूलों की तरफ से कानून के पालन में अनियमितता बरती गई है.
जिन स्कूलों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है उनमें डीएवी- गोला रोड, डीएवी--ट्रांसपोर्टनगर, डीएवी--मोकामा, डीएवी--बाल्मी, डीएवी-बिहटा, डीपीएस, प्रयास भारती, आनंद पब्लिक स्कूल, संत सेवा इंटरनेशनल, प्रेमलोक स्कूल, डेल्ही मॉडल स्कूल, रेड कार्पेट हाईस्कूल, रोज बर्ड, संत मैरी जैसे प्रतिष्ठित स्कूल शामिल हैं.
मामले में पटना के आयुक्त आनंद किशोर ने भी कहा कि स्कूलों को चिन्हित करने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है.
- मधुबनी में सात सौ शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन पर ग्रहण
- अथ् श्री ठेका वाले शिक्षक कथा by शिक्षा मित्र 2003
- अब बिहार में नई नियमावली के तहत होगी शिक्षकों की बहाली!
- शिक्षकों के 14 हजार पदों पर बहाली जल्द , बीएसईबी को दिया तैयारी का निर्देश
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- शिक्षक नियोजन 2008 के मुताबिक कर रहे नियुक्ति की मांग
- 2.60 लाख में 417 शिक्षक निकले फर्जी , निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना हाइकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
- Govt Jobs : Alerts Jan 2017 : http://e-sarkarinaukritimes.blogspot.com
- जानिये लड़कियों को लड़कों के कौनसे अंग करते है सबसे ज्यादा आकर्षित
पत्र मिलते ही प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निदेशालय की ओर से अब तक कुल 59 स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है जबकि शेष स्कूलों से अभी स्पष्टीकरण किया जाना है. उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा पुष्पा झा ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही अगर इन स्कूलों की ओर से सही जवाब नहीं आता है तो इन स्कूलों से 1 लाख रूपये जुर्माना के तौर पर वसूले जाएंगे और 1 से लेकर 8 कक्षा तक को बंद करने का आदेश दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आरटीई के अलावे कई अन्य नियमों का स्कूलों के द्वारा उल्लंघन किया जाता रहा है और मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है. इस लिस्ट में पटना जिले के नामी गिरामी स्कूल भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा डीएवी स्कूलों की तरफ से कानून के पालन में अनियमितता बरती गई है.
जिन स्कूलों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है उनमें डीएवी- गोला रोड, डीएवी--ट्रांसपोर्टनगर, डीएवी--मोकामा, डीएवी--बाल्मी, डीएवी-बिहटा, डीपीएस, प्रयास भारती, आनंद पब्लिक स्कूल, संत सेवा इंटरनेशनल, प्रेमलोक स्कूल, डेल्ही मॉडल स्कूल, रेड कार्पेट हाईस्कूल, रोज बर्ड, संत मैरी जैसे प्रतिष्ठित स्कूल शामिल हैं.
मामले में पटना के आयुक्त आनंद किशोर ने भी कहा कि स्कूलों को चिन्हित करने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है.
- Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति व ट्रांसफर की सुविधा भी, बन रही नियमावली
- यहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। (ODL हेतु)
- DISTRICT-WISE - MERIT LIST BETET BSITET STET BIHAR
- मुख्य सचिव ने कहा मिलेगा वेतनमान, सेवा शर्तो में होगा सुधार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- नियोजित शिक्षकों की सूचि website पर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक की औपबंधिक सूची हुई जारी
- List of DIET in Bihar
- नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर अफवाहों का दौर जारी , सभी नियोजित शिक्षक परेशान , रहे सावधान !
- वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates