Random-Post

सरकारी स्कूलों में निजी शिक्षक भी करायेंगे बोर्ड परीक्षा की तैयारी

पटना : इंटर व मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राइवेट शिक्षकों से पढ़ने का मौका भी मिलेगा. कई विषयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को 300 रुपये दैनिक मानदेय पर प्राइवेट शिक्षकों को बहाल करने का निर्देश दिया है.
ये शिक्षक स्कूल में मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को स्पेशल क्लास देकर बोर्ड परीक्षा की  तैयारी करायेंगे. स्पेशल क्लास खासकर तीन विषयों अंगरेजी, विज्ञान और गणित पर फोकस रहेगा. जिला शिक्षा कार्यालय ने संबंधित जानकारी स्कूलों को भेज दी है. 
जिले के राजकीय, राजकीयकृत, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत नवउत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में जिन भी विषयों के शिक्षक नहीं हैं, उन विषयों के प्राइवेट शिक्षकों की सेवा लेने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें, तो इन शिक्षकों में सेवानिवृत्त शिक्षक, बेरोजगार, स्नातक स्तर के युवक और युवतियों को भी शिक्षक के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा. इन शिक्षकों को मानदेय का भुगतान विद्यालय विकास कोष से किया जायेगा. 
पटना जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों में मैट्रिक और इंटर  परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर से शिक्षकों को रखने का निर्देश दिया गया है. जिन स्कूलों में जिन विषयों के शिक्षक नहीं हैं, उन  विषयों के शिक्षक को रख कर कोर्स को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.  परीक्षा के पहले तमाम स्कूलों को कोर्स पूरा कर लेना है.
ये दिये गये है निर्देश : 
- परीक्षा की तैयारी के लिए सेंटप एग्जाम के बाद स्पेशल क्लास आयोजित होगा  
- कमजोर परीक्षार्थी के लिए अलग से क्लास करवाया जायेगा 
- बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जारी मॉडल पेपर का टेस्ट लेना है 

- परीक्षार्थियों के अभिभावकों को बुला कर उन्हें कदाचारमुक्त परीक्षा के प्रति जागरूक करना है

Recent Articles