उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण के आंकड़ों की एंट्री नहीं कराने पर अपर सचिव शिक्षा ने लिखा कड़ा पत्र
पटना : राज्य के पांच विश्वविद्यालय और दो अन्य हायर एजुकेशन
संस्थानों ने सरकार के आदेश को नहीं माना. शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार याद
दिलाने के बाद भी उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण 2017 -18 के लिए अपना और अपने
अधीन महाविद्यालयों के आंकड़ों की आनलाइन इंट्री नहीं करायी. शिक्षा
विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने इस संबंध में कुलसचिवों और निदेशकों को
पत्र लिख नाराजगी प्रकट की है.