; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

स्थापना डीपीओ के खिलाफ माेर्चा खोलेंगे शिक्षक

सिटी रिपाेर्टर| औरंगाबाद सदर

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। शहर के गेट स्कूल के माणिक भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने की। जबकि संचालन जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने किया।
बैठक में शिक्षकों की समस्याओं से लेकर कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके बाद समस्याओं के निपटाने में शिथिलता बरते जाने पर स्थापना डीपीओ के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्थापना डीपीओ की लापरवाही की देन है कि पिछले चार माह से शिक्षकों की सर्विस बुक को अद्यतन कर जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है, इसके बावजूद भी फिक्सेशन का काम नहीं हो पाया है। जब डीपीओ से वार्ता की जाती है तो बताया जाता है कि दो-दो पद की जिम्मेवारी रहने के कारण समय का अभाव है। इसपर शिक्षकों ने डीइओ से मांग की कि उन्हें तत्काल स्थापना के पद से हटाया जाए, या फिर तत्काल सेवा पुस्तिका पर फिक्सेशन प्रारंभ किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो 28 अप्रैल को सभी प्रखंडों में डीपीओ स्थापना का पुतला दहन किया जाएगा। इससे भी पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट नहीं होता है तो 5 मई को डीइओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।

UPTET news