महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का पत्र मिलने का बना बहाना
अभ्यर्थी शिक्षक डीडीसी के पास पहुंचे गुहार लगाने
सासाराम (ऑफिस) : फिर एक बार संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों के हाथ में
नियुक्ति का पत्र आते-आते रह गया. सोमवार को जिला पर्षद में अभ्यर्थियों को
नियुक्ति पत्र मिलना था. ऐन वक्त पर सरकार के नये पत्र का हवाला दे कर
नियुक्ति पत्र वितरण स्थगित कर दिया गया. वहीं हाल नगर पर्षद में भी हुआ.