बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के,डी, सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुऐ जिले के नियोजित शिक्षकों के तीन माह का बकाया वेतन भुगतान शीघ्र करने की मांग डीईओ व डीपीओ स्थापना से की है।
उन्होंने बताया कि माह अक्टूबर, नवम्बर ,दिसम्बर का वेतन लंबित है। वेतन के अभाव में शिक्षकों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई है। वर्ष 2021 का अंतिम चरण में है। लेकिन वेतन अपडेट नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षकों के घर के चूल्हे भी ठंढे पड़ने लगे है, क्योंकि दुकानों से अब दुकानदार उधार देना बंद कर दिए है। ठंढ काफी तेजी से बढ़ रही है। वेतन के अभाव में शिक्षक बाल बच्चों को गरम कपड़े खरीदने के लिए भी कई बार सोचना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर वेतन व सभी तरह का एरियर का भुगतान नही होता है तो शिक्षक शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates