पटना. बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में 94 हजार सीटों पर बहाली प्रक्रिया (Bihar Teacher Recruitment 2021) एक बार फिर से शुरू होगी. इसी के साथ चयनित अभ्यर्थियों का इंतजार भी खत्म हो सकेगा. शिक्षा विभाग (Education Department) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की वजह से ठप पड़े तीसरे चरण की
काउंसलिंग का शेड्यूल (Counseling Schedule) जारी कर दिया है. राज्य के कुल 1,150 बचे हुए नियोजन इकाईयों में 17 जनवरी से 28 जनवरी, 2022 तक तीसरे चरण की काउंसलिंग होगी जिसमें 17 जनवरी से 19 जनवरी तक नगर निकाय में, जबकि 22 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रखंड नियोजन इकाई और 28 जनवरी को पंचायत नियोजन इकाई में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी.शिक्षा विभाग की मानें तो इससे पहले भी 14 से 22 दिसंबर तक काउंसलिंग की तिथि जारी की गई थी. लेकिन पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण नहीं किये जाने को लेकर इसे स्थगित कर दिया गया था, और अब तीन जनवरी तक शपथ ग्रहण चलेगा जिसके बाद काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई है.
बता दें कि तीसरे चरण की काउंसलिंग नहीं होने की वजह से ही राज्य भर के 38,000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पटना में प्रदर्शन किया था. अब तक दो चरणों में महज 44 फीसदी पदों पर ही चयन हुआ है.
जानकारी के मुताबिक जुलाई और अगस्त माह में कुल 85,920 प्रारंभिक शिक्षकों के रिक्त पद पर काउंसलिंग की गई थी, और इसके विरुद्ध 38,014 शिक्षक अभ्यर्थी चयनित किये गये हैं जो कि महज 44.23 फीसदी है. वहीं, 47,906 पद अर्थात 55.756 प्रतिशत फिर भी रिक्त रह गये हैं. इनमें प्राथमिक शिक्षकों के 62,714 पदों में से 36,428 जबकि मध्य विद्यालय के 23,206 पदों में से 11,478 रिक्त रह गये हैं. मध्य विद्यालय शिक्षकों में से हिंदी के 2714, उर्दू के 1530, संस्कृत के 2884, अंग्रेजी के 1487, गणित के 2452 और सामाजिक विज्ञान के 411 पद खाली रह गये हैं.