Random-Post

बकाया वेतन के लिए सीएम के घेराव का शिक्षक संघ ने लिया निर्णय

 संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): मुख्यालय स्थित संघ भवन में शनिवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह को जमुई बीएड कालेज से प्रशिक्षण पूरा कर चुके सभी शिक्षकों ने बकाया वेतन की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान शिक्षकों ने हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने के विरोध में 8 जनवरी को जमुई में समाज सुधार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का संघ के बैनर तले घेराव करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट पटना के आदेश के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन साल से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। निर्दोष अप्रशिक्षित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लगातार शिक्षकों से बकाया वेतन का भुगतान के लिए घूस मांगे जाने की भी शिकायत मिल रही है। इसलिए विवश होकर शिक्षा विभाग के विरुद्ध 8 जनवरी को जमुई में मुख्यमंत्री का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण यादव ने कहा कि दो वर्षीय प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशिक्षित शिक्षक का दर्जा प्राप्त करने के तीन वर्ष बाद भी हजारों शिक्षकों को लंबित अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है और सत्र समाप्ति की तिथि से वैचारिक लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। प्रखंड महासचिव ब्रजेश सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय पटना के आदेश के बावजूद डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों को उत्तीर्णता की तिथि से अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षिकाओं ने कहा कि मातृत्व अवकाश स्वीकृति के बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार वर्णवाल ने कहा कि टेट पास शिक्षकों के सभी प्रकार के अंतर वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाना चाहिए। बैठक में जमुई के प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुमार, शिक्षक रौशन कुमार, साबिर अंसारी, सुनील कुमार, स्वाति कुमारी, ज्योति कुमारी, अमरजीत राम, किशोर कुमार मंडल, राजीव कुमार पांडेय, रंजन साव, मुकेश कुमार केशरी, मकेश कुमार दांगी, नीरज कुमार, आशीष भारती, कुंदन कुमार, रमन किशोर सिंह, संजीव कुमार, श्रवण कुमार, मुरारी कुमार, विक्की कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Recent Articles