Random-Post

Bihar में शिक्षक नियोजन का नया शेड्यूल जारी, जानें कब होगी काउंसलिंग

 DESK : बिहार (Bihar) के प्राइमरी शिक्षकों की नियोजन काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें नियोजन इकाई, काउंसलिंग की तारीख और स्थान भी निर्धारित कर दिए गए हैं. राज्य के कुल 1368

नियोजन इकाइयों में 12 हजार 495 प्रारंभिक शिक्षक पद के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया 17 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी. 17 और 18 जनवरी को नगर निकायों में सामाजिक विज्ञान विषय, गणित, विज्ञान और भाषा के कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जिला स्तर पर होगी. वहीं कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर ही 19 जनवरी को की जाएगी. इसके बाद 22, 24 और 25 जनवरी को प्रखंड नियोजन इकाई के लिए तारीख निर्धारित की गई है. जिला मुख्यालय में होने वाली काउंसलिंग में सामाजिक विज्ञान विषय, गणित, विज्ञान और भाषा में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 22 से 24 जनवरी तक होगी. जबकि कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 25 जनवरी को जिला मुख्यालय में होगा.

फिर पंचायत नियोजन में कक्षा 1 से 5 तक के लिए काउंसलिंग 28 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में किया जायेगा. ज्ञात हो कि पहले और दूसरे चरण के बाद शेष नियोजन इकाइयों के लिए काउंसलिंग की तिथि 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी.

नियोजन इकाई काउंसिलिंग की तारीखें :

पंचायत नगर निकाय : 17 से 18 जनवरी तक जिला मुख्यालय में-सामाजिक विज्ञान, गणित,विज्ञान एवं भाषा विषय में वर्ग 6 से 8
नगर निकाय : 19 जनवरी जिला मुख्यालय में- वर्ग 1 से 5 के लिए होगी काउंसिलिंग
प्रखंड नियोजन इकाई : 22 से 24 जनवरी तक जिला मुख्यालय- सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए
प्रखंड नियोजन इकाई : 25 जनवरी जिला मुख्यालय- वर्ग 1 से 5 के लिए
पंचायत नियोजन इकाई : 28 जनवरी प्रखंड मुख्यालय- वर्ग 1 से 5 के लिए

Recent Articles