Random-Post

बिहार में शिक्षकों को फरवरी में मिलेंगे नियुक्ति पत्र, काउंसलिंग को लेकर नया शेड्यूल जारी

 राज्य ब्यूरो, पटना: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के निर्देश पर राज्य के 1368 प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाईयों के 12,495 पदों पर सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु नया शिड्यूल घोषित कर दिया गया है।

इसके मुताबिक 17 से 28 जनवरी तक काउंसलिंग होगी। किसी तरह की अनियमितता की शिकायत मिलने पर काउंसलिंग रद हकर दी जाएगी। इसकी अनुशंसा संबंधित डीईओ 24 घंटे के अंदर करेंगे। दोषियों पर प्राथमिकी एवं दंडात्मक कार्रवाई भी होगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि तय शिड्यूल से जनवरी में काउंसलिंग पूरी कराने का निर्देश दिया गया है। फरवरी में सभी नवनियुक्त शिक्षकों को एकसाथ नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमने सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि जैसे ही राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलेगी, तत्काल नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी। पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है, लेकिन प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद अध्यक्ष का निर्वाचन बाकी है। इसके निर्वाचन हेतु आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है तो हमलोगों ने सामान्य प्रक्रिया के तहत उसके 10-15 दिनों के अंतराल पर काउंसलिंग की घोषणा कर दी है। जिन पंचायतों एवं निकायों में नियोजन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है वहां के सफल अभ्यर्थी स्वभाविक रूप से नियुक्ति पत्र के इंतजार में हैं, उनकी परेशानी भी स्वभाविक है, लेकिन तकनीकी एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों से सभी नियोजन इकाईयों में प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद एकसाथ नियुक्ति पत्र देना न्याय संगत है।

इस प्रकार है शिड्यूल

* नगर निकाय नियोजन इकाई : 17 जनवरी को जिला मुख्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय में कक्षा 6-8 के लिए, 18 जनवरी को जिला मुख्यालय में गणित, विज्ञान एवं भाषा विषय में कक्षा 6 से 8 के लिए तथा 19 जनवरी को जिला मुख्यालय में कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग होगी।

* प्रखंड नियोजन इकाई : 22 जनवरी को जिला मुख्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय में कक्षा 6 से 8 के लिए, 24 जनवरी को जिला मुख्यालय में गणित, विज्ञान एवं भाषा विषय में कक्षा 6 से 8 के लिए और 25 जनवरी को जिला मुख्यालय में कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग होगी।

Recent Articles