समस्तीपुर। प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित प्रखंड संसाधन सह प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्धाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय और
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन के बाद प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि शिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने से पहले खुद अध्ययन करें। बच्चों को उसी अंदाज में पढ़ाए जिस अंदाज में वह पढ़ना चाह रहे है। विशेष प्रशिक्षण से शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य में समग्र उन्नति के साथ बदलते समय में बच्चों के सोच में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें इसके गुर सिखाए जा रहे हैं। शिक्षकों का दायित्व एवं विद्यालय से बाहर के बच्चों के प्रति शिक्षकों का संवेदनशील एवं सक्षम बनाने की दिशा में प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बीईओ ने अपने छात्र जीवन के आदर्श शिक्षक को याद करते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को अपने कर्तव्य पथ पर समर्पण भाव से कार्य करते हुए शिक्षा विभाग की इस पहल को सफल बनाने का आह्वान किया। समस्तीपुर प्रखंड में 100 विद्यालयों के 6 से 14 आयु वर्ग के 1089 बच्चे जिनका गृह बार सर्वेक्षण संबंधित विद्यालय के पोषक क्षेत्र में पाया गया था। उनका नामांकन उम्र सापेक्ष क्लास में किया गया। जिसकी सूची वेब पोर्टल पर भी अपलोड की गई थी। उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने जुड़ने के लिए कक्षा के अनुरूप दक्षता प्राप्त करने हेतु प्रत्येक विद्यालय के एक-एक शिक्षकों को विशेष रूप से गैर आवासीय प्रशिक्षण के द्वारा उनका क्षमतावर्द्धन किया जा रहा है। मौके पर लेखापाल चंदन श्रीवास्तव, प्रशिक्षक रणधीर कुमार, मिंटू कुमार, साधन सेवी अंजनी कुमार तिवारी, शिक्षक जसवंत भारती, मोहित कुमार, जुली कुमारी आदि उपस्थित रहे।----------------
चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू
वारिसनगर, संस : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार मे सोमवार को चार दिवसीय गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इसमें 44 प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामचन्द्र प्रसाद विमल ने सभी प्रशिक्षुओं का परिचय लेते हुए प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक द्वय सुधीर कुमार पांडेय एवं विजय कुमार ठाकुर के प्रशिक्षण कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इनसे प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने अपने विद्यालय मे करेंगे तो निश्चित ही बच्चे वर्गानुसार दक्षता प्राप्त कर मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे। मौके पर बीआरपी चन्द्र भूषण ठाकुर, संजय रजक, प्रशिक्षु रामनाथ कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह, मो इफ्तेखार, आशा कुमारी, मुन्नी कुमारी, कविता कुमारी आदि उपस्थित रहे।
-------------------
विद्यालय स्तर पर छीजन को कम करने में शिक्षकों की भूमिका अहम
सरायरंजन, संस : प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को गैर आवासीय चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन वरीय साधनसेवी भगवान प्रसाद सिंह एवं अविनाश रंजन ने किया। मौके पर लेखापाल रमण कुमार, प्रशिक्षक सुनील कुमार झा, मनोज कुमार, नूतन कुमारी, सुनिता कुमारी, साधना कुमारी, अरुण कुमार पासवान, अमन कुमार सिंह, घनश्याम बिहारी, पवन कुमार चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार, आगाज असलम आदि उपस्थित रहे।
---------------
शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का मिला प्रशिक्षण
उजियारपुर, संस : प्रखंड संसाधन केंद्र उजियारपुर प्रांगण में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में विद्यालय से बाहर के बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 40 शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का दूसरा बैच सोमवार से प्रारंभ हो गया। उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र कुमार, सुधाकर महतो, बीआरपी मनोज कुमार, प्रशिक्षक अजय झा, राम भरोस चौरसिया, क्वेस्ट एलाइंस की राज लक्ष्मी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर रमेश कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार, चंद्रशेखर आजाद, श्याम बाबू सहनी, शंभु कुमार राय, वंदना कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, इंदु कुमारी, फरहीन फातमा, सुरेश कुमार, मोख्तार अहमद आदि उपस्थित रहे।