; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बोरा बेचने के फरमान पर भड़के शिक्षक, आदेश की जलायीं प्रतियां

 बोरा बेचने के फरमान पर भड़के शिक्षक, आदेश की जलायीं प्रतियां

विरोध में सड़क पर उतरे शिक्षक, किया प्रदर्शन

कहा- नहीं खत्म हुआ निलंबन तो 16 अगस्त को स्टॉल लगा बेचेंगे बोरा

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

एमडीएम के चावल का बोरा बेचने के आदेश पर भड़के शिक्षकों ने शहर में प्रदर्शन किया तथा चांदनी चौक पर सरकारी आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। इतना ही नहीं कटिहार में बोरा बेचने वाले शिक्षक के निलंबन को रद्द करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि निलंबन वापस नहीं हुआ तो 16 अगस्त को चांदनी चौक पर स्टॉल लगाकर शिक्षक बोरा बेचेंगे।

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का समूह अभ्यास मिडिल स्कूल से नारेबाजी करते हुए चांदनी चौक पर पहुंचा और सरकारी आदेश की प्रतियां जलाईं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि कायदे से जिस अधिकारी ने यह आदेश निकाला है, उसपर कार्रवाई होनी चाहिए थी। लेकिन, इस आदेश का अमल कर रहे कटिहार के शिक्षक पर सरकार ने कार्रवाई की है। इस फरमान को तुलगकी बताते हुए उन्होंने कहा कि साल 2016 से एमडीएम के चावल का बोरा बेचने को कहा जा रहा है। कई शिक्ष इस अवधि में रिटायर्ड हो चुके हैं तो कई शिक्षक दूसरे स्कूल चले गये हैं। आंदोलन के माध्यम से शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को अलग रखने की मांग की। मौके पर ललन कुमार, आमोद कुमार, सूर्यनारायण चौधरी, वीणा कुमारी, नूतन कुमारी व अन्य मौजूद थे।

UPTET news