आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के तहत कक्षा एक से पांच तक के लिए सामान्य व उर्दू विषयों के लिए मंगलवार की देर शाम तक काउंसिलिंग होता रहा। सहार प्रखंड के काउंसिलिंग में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अभ्यर्थियों ने
हंगामा भी किया। सामान्य के 658 रिक्तियों में से 415 का चयन किया गया और 243 पद शेष रह गया। वहीं उर्दू विषय के 135 रिक्तियों में से 18 पद पर ही चयन हुआ और 117 पद शेष बच गया। सबसे अधिक बड़हरा प्रखंड में 108 और सहार में 87 रिक्ति था। इधर, काउंसिलिंग के बाद संशोधित सूची जारी करने को ले कई अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी की आशंका जतायी है। अभ्यर्थियों की माने तो सहार प्रखंड नियोजन के हिन्दी विषय के दो सीट के बदले चार की बहाली की गयी है। सामान्य विज्ञान के छह सीटों के बदले आठ की बहाली हुई है। संस्कृत विषय में स्नातक नहीं करने वाले अभ्यर्थियों का भी चयन किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी का भी चयन किया गया है जिसका वैकल्पिक विषय भी संस्कृत नहीं है। कोईलवर पंचायत के जलपुरा तापा में बीसी की रिक्ति शून्य होने पर भी एक की बहाली की गयी है। अगिआंव के पोसवां में एससी की रिक्ति पर बीसी को बहाल कर दिया गया है। सहार के धनछुआ में एक यूआर की सीट पर दो की बहाली की शिकायत की गयी है। अभ्यर्थियों के अनुसार संशोधित सूची के नाम पर अधिक अंक वाले को हटा कर कम अंक वाले का नाम दर्ज कर दिया गया है। गड़हनी में सामान्य विज्ञान के पांच सीट के बदले छह सीट पर बहाली की चर्चा है।13 अगस्त को इन पंचायतों में की जायेगी काउंसिलिंग
प्रखंड पंचायत सामान्य उर्दू
बिहिया कमरियांव व कल्याणपुर 2-2
चरपोखरी मझिआंव 2
आरा अगरसंडा 9 3
गंगहर 3 1
गोठहुला 3 1
खजुरियां 1
दौलतपुर 1
इजरी 2
जमीरा 4 1
सुंदरपुर बरजा 7 2
मखदुमपुर डुमरा 1
सहार एकवारी 4 4
अगिआंव रतनाढ़ 3 2
पीरो अगिआंव बाजार 4
रजेयां 2
तिलाठ 1
अमई 3
खननी कला 3
बड़हरा पकड़ी 6
जगदीशपुर बिमवां 6 1
उत्तरवारी जंगल महाल 6
उत्तरदाहां 8 1
बभनियांव 8 1
शिवपुर 7
चकवां 8 2
बरनांव 3
कौंरा 8 1
हेतमपुर 1
परसियां 7 2