सासाराम। टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ रोहतास ने विभागीय आदेश के आलोक में एमडीएम का बोरा बेचने के कारण निलंबित किये गए कटिहार ज़िला के कदवा के शिक्षक तमीजुद्दीन को निलंबनमुक्त करने की
मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश रंजन मिश्रा ने कहा कि एक तरफ विभाग एमडीएम का बोरा बेचने का आदेश निर्गत करता है तो दूसरी ओर उस आदेश के आलोक में बोरा बेचने पर शिक्षक पर करवाई की जाती है। यह सरासर विभागीय लापरवाही है। ऐसी दोहरी नीति नहीं चलेगी। अगर शिक्षक द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बोरा बेचने का कृत्य दोषपूर्ण है तो ऐसा आदेश देने वाले अधिकारी भी दोषी हैं। फिर उस अधिकारी पर करवाई क्यों नहीं की गई।महासचिव सत्यनारायण सिंह व मीडिया प्रभारी वकील अहमद ने कहा कि विभाग अपनी विचित्र कार्यशैली से शिक्षकों के बीच हास्य का पात्र बनता जा रहा है। पिछले वर्ष कैबिनेट से पास 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि, दो वर्ष से लंबित प्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर का भुगतान, स्थानांतरण, प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोशन का आदेश पर कोई करवाई नहीं होती है, परंतु जैसे ही विभाग की कमियों को उजागर करने का काम हमारे शिक्षक करते हैं तो उनपर 24 घंटे के अंदर और छुट्टी के दिन ही करवाई हो जाती है।