पटना, राज्य ब्यूरो। Government Jobs in Bihar: बिहार में सरकारी शिक्षक (Government Teacher Job in Bihar) बनने की चाहत रखने वालों में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों (Primary Teacher) की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी। इसमें जो गतिरोध था वो दूर हो गया है। सभी नियोजन इकाइयों ने मेधा सूची जारी कर दी है। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने भी चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग संबंधी शिड्यूल को अंतिम रूप दे दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी से शिड्यूल पर विमर्श के बाद सहमति ली जाएगी। शिक्षा विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह शिड्यूल को जारी करने की तैयारी है।
पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तेज हुई प्रक्रिया
पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। न्यायालय की ओर से भी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द करने का आदेश दिया गया है। शिक्षक नियुक्ति में विलंब को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को बुलाकर निर्देश दिया है कि शिक्षकों को काउंसिलिंग करने और नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शीघ्र सुनिश्चित कराएं। शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही सभी नियोजन इकाइयों की जवाबदेही तय कर दी गई है। किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी होने पर नियोजन प्रक्रिया से जुड़े जिम्मेवार पदाधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नियोजन इकाईयों को बरतनी होगी पूरी सावधानी
हर नियोजन इकाई को शिक्षक अभ्यर्थियों के तमाम दस्तावेजों आदि रिकार्ड सुरक्षित रखना अनिवार्य है। यहां बता दें कि शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि शिक्षकों की संपूर्ण नियोजन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मानीटरिंग जारी रखें। इसके लिए हर जिला मुख्यालय में मॉनीटरिंग सेल कार्य कर रहा है। इसके जरिये शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा रही है।