Advertisement

School Reopen: बिहार में 8 फरवरी से चलेंगी छठी से 8वीं तक की कक्षाएं, स्कूल और अभिभावकों को इन नियमों का करना होगा पालन, पढ़ें- एडवाइजरी

School Reopen: बिहार (‍Bihar) में कोरोना संकट के कारण बंद चल रहीं छठी से आठवीं तक की कक्षाएं आठ फरवरी से चलेंगी. इस बाबत शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने शुक्रवार को गाइडलाइन (School Reopen Guidelines) जारी कर दिया. प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य के सभी डीएम और शिक्षा पदाधिकारियों को नियमों का पालन कराने को पत्र भेज दिया है.

छात्रों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य संबंधी स्थिति व विदेश या दूसरे राज्य में यात्रा से संबंधित घोषणापत्र देना होगा. स्कूल प्रबंधन को यात्रा संबंधी जानकारी देनी होगी. कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थित आधी ही रहेगी. यानि कुल छात्र संख्या में 50 प्रतिशत पहले दिन आयेंगे. बाकी दूसरे दिन आयेंगे. नये दिशा- निर्देशों तक इसी एडवाइजरी के साथ कक्षाएं संचालित होंगी. शिक्षकों की उपस्थिति पूरी रहेगी. सभी को मास्क में रहना होगा.

  सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को जीविका के जरिये प्रत्येक छात्र को दो मास्क दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग की चार पेज की एडवाइजरी में कक्षाओं के संचालन के दौरान सभी संक्रमण से बचे रहें इसके लिये एक- एक बात को समझाया गया है. सभी स्कूलों को परिसर या समीप में इमरजेंसी उपचार की तैयारी भी रखनी होगी. टॉस्क फोर्स गठित की जायेगी.

स्कूल में साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग आदि के इंतजाम देखेगी. स्कूल में आयोजन और असेंबली से बचने की सलाह दी गयी है. छात्र - शिक्षक- स्कूल कर्मी सभी को छह फीट के फासले पर बैठना होगा.

स्कूल की बस में पर्दे नहीं रहेंगे. छात्रों के लाने से पहले और छोड़ने के बाद सेनेटाइज करना होगा. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस में छात्रों को प्रवेश कराने पर जोर दिया गया है. बाहरी वेंडर स्कूल के अंदर खाद्य सामग्री की बिक्री नहीं करेंगे.

 

UPTET news

Blogger templates