एलएनएमयू के सभागार में पेंशन अदालत लगाकर 31 जनवरी 2021 तक सेवानिवृत्त कुल 58 शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के मामले का निष्पादन किया गया। इसमें पेंशन, उपादान भविष्य निधि, संबंधी प्रमाण पत्र एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को अर्जित अवकाश नकदीकरण संबंधी प्रमाण पत्र हस्तगत कराए गए। इसमें विवि मुख्यालय और
स्नातकोत्तर विभाग से 9, दरभंगा जिला से 15, मधुबनी जिला से 17, समस्तीपुर जिला से 13 और बेगूसराय से 4 पेंशनधारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. डाॅली सिन्हा, वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद और पेंशन पदाधिकारी डाॅ. सुरेश पासवान आदि मौजूद थे। मीडिया सेल के अध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी ने बताया कि विवि व कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मियों के जनवरी माह का वेतन व पेंशन कोषागार में भेज दिया गया है।इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों के भी नवंबर और दिसंबर माह की अनुदान की राशि भी भेज दी गई है। वहीं, वित्त सहित संबद्धता प्राप्त शास्त्री-उपशास्त्री महाविद्यालयों से जुड़े शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित की गई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ. अभय नाथ झा ने की। मौके पर 106 शिक्षकों के 10 प्रतिशत छठा वेतन का एरियर भुगतान करने, उपशास्त्री महाविद्यालयों के कर्मियों को भी सातवें वेतन के आधार पर भुगतान करने तथा इन्हें भी एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने समेत कई विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही तय हुआ कि 12 फरवरी को मांगों का ज्ञापन कुलपति को सौंपा जाएगा।