एक ही आईडी पर दाे लाेग 40 वर्ष से अधिक नाैकरी की। इन्हें करीब 1.5 कराेड़ रुपए वेतन के ताैर पर दे भी दिया गया। अब तक एक शिक्षक काे सेवांत लाभ भी करीब 70 लाख रुपए दे दिए हैं। लेकिन अब दूसरे शिक्षक ने भी पेंशन की मांग की ताे शिक्षा विभाग की नींद खुली। अब आनन फानन में दाेनाें ही शिक्षकाें काे विभाग अपना डाॅक्यूमेंट्स ले कर बुला रहा है।
इसके अलावा एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें किसी दूसरे के नाम पर नाैकरी कर रहा है। पहला मामला लक्ष्मीपुर हाई स्कूल के शिक्षक सुल्तान अहमद का है। सुल्तान अहमद 88 से शिक्षक के ताैर पर कार्यरत रहें। 2020 में वह रिटायर हाे गए। सेवान्त लाभ भी मिला।
अब जमुई के मध्य विद्यालय मक्तवच में कार्यरत इसी नाम के शिक्षक सेवांत लाभ लेने का दावा कर रहा है। दाेनाें का नाम, आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर एक ही ही है। शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग से संबंधित सभी कागजात लेकर दाेनाें शिक्षकाें काे विभाग बुलाया।
मंगलवार काे लक्ष्मीपुर हाई स्कूल के शिक्षक सुल्तान अहमद शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे और ऑरिजिनल डाॅक्यूमेंट्स दिखाए। इस मामले में डीईओ संजय कुमार का दावा है कि लक्ष्मीपुर हाई स्कूल के शिक्षक के डॉक्यूमेंट सही हैं। अभी मध्य विद्यालय मक्तवच में कार्यरत शिक्षक ने अपना डाॅक्यूमेंट्स जमा नहीं किया है।
शिक्षक बन लाेन लेने में पकड़ाया
इधर,
जमुई में एक और फर्जी आईडी पर नाैकरी करने का मामला सामने अा गया। वहांं
उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमीन में अब्दुल बारिक अंसारी के नाम पर शिक्षक
बनकर जियाउल नाम का व्यक्ति काम कर रहा है। उसने बैंक से कर्ज लेने के लिए
आवेदन कर दिया। बैंक ने सत्यापन के लिए असली अब्दुल बारी अंसारी के घर झाझा
तक पहुंच गई। वे शिक्षा विभाग काे इसकी जानकारी दी। उत्क्रमित मध्य
विद्यालय खैरण में कार्यरत हैं।
वेतन वितरण सिस्टम ऑनलाइन हाेने से
यह मामला सामने आया है। शैक्षिक अभिलेख मांगे गए हैं और यह जानकारी की जा
रही है इसमें फर्जी नियुक्ति किसकी हुई है। एक शिक्षक ने अपने सभी कागजात
प्रस्तुत भी किए हैं। -संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
एक्सपर्ट व्यू: पैन कार्ड के स्कैनिंग की आशंका
आधार
कार्ड, पैन कार्ड काे स्कैन कर उसमें छेड़छाड़ किए जाने की आशंका रहती है।
विभाग ने अब सारे शिक्षकाें का डिटेल्स ऑनलाइन कर दिया है। ऐसे में सिस्टम
एक ही आधार कार्ड और पैन कार्ड के दाे शिक्षकाें काे डिटेक्ट कर ले रही
है। -अभिषेक कुमार, आईटी एक्सपर्ट, शिक्षक बीसीई भागलपुर