Advertisement

पहल: शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूलों में लगेगी तस्वीर

 जिले में सभी मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षिकाओं को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा विद्यालय के सूचना पट्ट पर अपना फोटो चिपकाने निर्देश दिया गया है ताकि उस विद्यालय के बच्चे व अभिभावक

आसानी से अपने शिक्षक की पहचान कर सकें। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला सर्व शिक्षा अभियान पदाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देशित किया है। इस बाबत डीईओ नन्दकिशोर राम ने बताया शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए सूचना पट पर फोटो चिपकाकर कार्यालय को सूचना देने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने अपने पत्र में बताया है कि शिक्षकों की नियमितता एवं आरटीई के अनुपालन के लिए ग्रेड के अनुसार शिक्षकों का छायाचित्र सह नाम सूचना पट्ट में चिपकाने का आदेश दिया है ताकि बच्चे और अभिभावक शिक्षकों को आसानी से पहचान सकें। साथ ही शिक्षकों की नियमितता भी सुनिश्चित हो सके। इसमें ‘’प्रॉक्सी शिक्षक’’ को लेकर चिंता जतायी थी। शिक्षकों के नियमित स्कूलों तक लाने और आरटीई के अनुपालन के लिए कुछ सुझाव भी दिये गये थे। उसी सुझाव पर अमल किया जा रहा है। ग्रेड के अनुसार शिक्षकों का फोटो सूचना पट पर चिपकाने का सुझाव दिया गया था।

UPTET news

Blogger templates