Advertisement

बिहार के हाई और प्लस टू स्कूलों में रिटायर्ड शिक्षकों की सेवा लेगी नीतीश सरकार

 पटना. बिहार के हाई और प्लस टू स्कूलों में अब रिटायर शिक्षकों (Bihar Retire Teacher) की सेवा ली जाएगी. बिहार सरकार ने राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और शिक्षक नियोजन (Bihar Teacher Appointment) में रुकावट के बाद विकल्प के तौर पर या फैसला लिया है. इसके तहत बिहार के स्कूलों में अब संविदा के आधार पर रिटायर शिक्षकों का नियोजन होगा.


जानकारी के मुताबिक संविदा के आधार पर शिक्षकों का नियोजन वर्तमान सत्र में वर्ग 9 के संचालन वाले स्कूलों में होगा. इस सेवा सर्च के दायरे में आने वाले शिक्षकों को प्रति दिन 900 रुपए का मेहनताना मिलेगा जबकि उनकी मासिक आय अधिकतम 22 हजार 500 रुपए होगी. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड शिक्षकों के नियोजन के लिए जल्दी विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी किया जाएगा.

पदस्थापना के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को ऐच्छिक जिले का नाम अंकित करना होगा. बिहार में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया काफी धीमी है जिसका असर स्कूलों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. राज्य में 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का मसला भी काफी दिनों से अधर में लटका है. मंगलवार को बिहार सरकार के विस्तार के बाद शिक्षा विभाग की कमान जेडीयू के विधायक विजय कुमार चौधरी को दी गई है, ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका रूख शिक्षकों के नियोजन को लेकर क्या रहता है.

UPTET news

Blogger templates