भागलपुर। कार्यालय संवाददाता
टीएमबीयू के कुलसचिव ने उच्च शिक्षा विभाग से कोरोना काल में टीएमबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को
लॉकडाउन की अवधि में जून 2020 के मानदेय के भुगतान के संबंध में दिशा निर्देश मांगा गया है। जिसका जवाब शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक रेखा कुमारी ने दिया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि जून माह की एक तारीख से लेकर 30 तारीख तक ग्रीष्मावकाश घोषित था। इसलिए जून माह का मानदेय भुगतान देय नहीं है। वहीं वेतन भुगतान को लेकर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था। संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आंतरिक स्त्रोत से राशि देने पर निर्णय हुआ है।