भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
टीएमबीयू प्रशासन शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और कर्मियों की कार्यप्रणाली पर नजर रखेगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के अध्यक्ष को प्रभारी कुलपति ने निर्देश जारी किया है। इसमें कक्षाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्राचार्य और हेड बनाकर देंगे। वहीं कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन संचिका के निष्पादन के आधार पर तय किया जाएगा।
कुलपति के निर्देश के बाद शुक्रवार को कॉलेजों में इसे सख्ती से लागू कराया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि इससे न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि दफ्तरों के अंदर कार्यप्रणाली भी विकसित होगी। विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में ही फाइलों के निष्पादन को लेकर प्रभारी कुलपति ने नाराजगी जताते हुए संचिका का निष्पादन तीन दिनों में करने का निर्देश दिया है। वरना ऐसे कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन कर विश्वविद्यालय कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
कक्षाओं पर रहेगी कुलपति की नजर
स्नातक से लेकर पीजी की कक्षाओं पर कुलपति की नजर होगी। विभागवार मिलने वाली प्रोग्रेस रिपोर्ट का मूल्यांकन कुलपति करेंगे। पीजी की केंद्रयीकृत कक्षाओं की रिपोर्ट विभागाध्यक्ष के बाद डीन साइंस एप्रूव कर कुलपति को भेजेंगे। यही नहीं, निरंतर कक्षाएं होती रहे, इसके लिए जिन कॉलेजों में शिक्षकों की कमी होगी, उसे दूर करते हुए कक्षा निरंतर चलायी जाएगी।