Advertisement

बिहार के 2,678 स्कूलों में रिटायर्ड शिक्षकों की होगी भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

 बिहार के स्कूलों में 10वीं कक्षा में रिटायर्ड शिक्षक पढ़ाएंगे. यह फैसला शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में विलंब के चलते लिया गया है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए 10वीं में अब रिटायर शिक्षक पढ़ाएंगे. राज्य के जिन 2678 विद्यालयों को हाईस्कूल में अपग्रेड किया है उनमें रिटायर हुए शिक्षकों को संविदा पर नियुक्त किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से रिटायर हो चुके लोगों को एक बार फिर रोजगार मिल सकेगा.

इन स्कूलों में केंद्र और राज्य सरकार के स्कूलों के रिटायर शिक्षकों को रखा जाएगा. इन शिक्षकों को एक क्लास पढ़ाने के लिए 900 रुपये मिलेंगे. शिक्षकों को एक महीने में अधिकतम 22,500 रुपये की राशि मिलेगी.

संविदा पर रखे जा रहे शिक्षकों को कोई भत्ता जैसे महंगाई, चिकित्सा, आवास, परिवहन भत्ता नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं अगर उनका कार्य असंतोषजनक होगा तो एक माह पूर्व सूचना या मानदेय देकर संविदा समाप्त कर दी जाएगी.

इन लोगों से नहीं ली जाएगी सेवाएं

– उन शिक्षकों से सेवाएं नहीं ली जाएंगी जिनपर निगरानी में कोई मामला चल रहा हो.
– जिन शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही चल रही हो.
– जिन पर कोई गंभीर आरोप विचाराधीन हो और आपराधिक मामला दर्ज हो.

1654 करोड़ शिक्षकों के वेतन के लिए जारी किए गए
2020-21 में समग्र शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे ढाई लाख से अधिक शिक्षकों का वेतन जारी किया गया. इसके लिए सरकार ने 1654 करोड़ रुपये की राशि जारी की.

UPTET news

Blogger templates