दरभंगा। एक प्रतिनिधि
मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय में अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी केन्द्राधीक्षक प्रत्येक परीक्षा तिथि को 7:30 बजे पूर्वाह्न में अपने परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप
से उपस्थित रहेंगे। परीक्षा में संलग्न शिक्षकों व कर्मियों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य होगा। परीक्षा अवधि में कोई शिक्षक, वीक्षक एवं कर्मी परिचय पत्र के बगैर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं रहेंगे। सभी परीक्षार्थी को बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि परीक्षा कक्ष में एक रोल कोड के सभी परीक्षार्थी क्रमांक के अनुसार आरोही क्रम में परीक्षा में बैठ सकेंगे ताकि उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर संग्रह में कोई कठिनाई न हो। परीक्षा केंद्र के बाहर निरोधात्मक सूचना लगाई जाए कि कोई भी छात्र नकल करने वाले उपकरणों के साथ भीतर प्रवेश न करें। इस वर्ष की परीक्षा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए बिना मास्क के कोई परीक्षार्थी, वीक्षक एवं परीक्षा में संलग्न कर्मी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 से लागू प्रावधान के अनुसार इस वर्ष भी परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक होगा। विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को प्रथम पाली में 9:20 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 1:35 बजे तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित है। केन्द्राधीक्षक परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर आवश्यकता अनुसार छात्र-छात्रा की तलाशी अलग-अलग कराने की व्यवस्था करेंगे। महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग से घेरा बनाकर महिला वीक्षक, महिला पुलिसकर्मी द्वारा तलाशी की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व प्रवेश द्वार पर ही सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षार्थियों के पास वैध प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स आदि के अतिरिक्त कोई अनाधिकृत कागजात तथा उपकरण गैजेट्स नहीं है। तलाशी के दौरान निकलने वाले चिट-पुर्जे को किसी अन्य स्थान पर जाकर नष्ट कर देंगे। गैर आवश्यक सामग्री एवं किसी मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं अन्य कर्मी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाएंगे, और मोबाइल फोन का भी प्रयोग वर्जित रहेगा। केंद्राधीक्षक वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपने आवंटित परीक्षा कक्ष में सभी परीक्षार्थियों की तलाशी कर घोषणा पत्र प्राप्त करेंगे कि उनके कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी के पास कदाचार से संबंधित कोई भी अवांछित वस्तु नहीं है। केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित सभी वीक्षकों से घोषणा पत्र प्राप्त करेंगे कि उनका कोई संबंधी परीक्षार्थी के रूप में इस परीक्षा केंद्र में सम्मिलित नहीं है। केंद्राधीक्षक के सहयोग के लिए शिक्षक, तृतीय एवं चतुर्थ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए बाहरी व्यक्तियों की परीक्षा कार्य में सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त नहीं की जाएगी। प्रवेश पत्र, अन्य परीक्षा अभिलेख में त्रुटिपूर्ण फोटो मुद्रित रहने पर निम्नांकित दस्तावेज यथा आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड एवं फोटोयुक्त बैंक पासबुक में किसी एक दस्तावेज की छायाप्रति जो किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित हो, को देखकर केन्द्राधीक्षक पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति देंगे। परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र गुम होने, घर पर छूट जाने पर उपस्थित पत्रक में मुद्रित फोटो से पहचान कर एवं रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाए। इसकी लिखित सूचना समिति को भी अनिवार्य रूप से दी जाए। परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में लिंग की त्रुटि पाए जाने पर उन्हें प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर ही महिला एवं पुरुष परीक्षार्थी को अलग-अलग बैठने की व्यवस्था कर परीक्षा में सम्मिलित कराएंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाए जब तक कि उस प्रश्नपत्र की परीक्षा समाप्त न हो जाए। सिर्फ परीक्षा केंद्र के भीतर अवस्थित शौचालय में ही जाने की अनुमति होगी।