Advertisement

12 शिक्षकों के कारण लटका 67 असिस्टेंट प्रोफेसरों का कंफर्मेशन

 जागरण संवाददाता, भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में 12 शिक्षकों की वजह से बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) से नवनियुक्त 67 असिस्टेंट प्रोफेसरों के कंफर्मेशन का मामला अटका दिया गया है। जबकि विश्वविद्यालय के सूत्र बताते हैं कि नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा में किसी तरह की त्रुटि नहीं है। सिर्फ 12 शिक्षकों की नियुक्ति तिथि में त्रुटियां हैं, जिसकी जांच चल रही है। एक वर्ष की गई प्रोबेशन अवधि

22 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक में टीएमबीयू के नवनियुक्ति शिक्षकों की प्रोबेशन अवधि को एक साल कर दिया गया था। इसका लाभ वर्ष 2016, 2017, 2018 और 2019 में टीएमबीयू के कॉलेजों और पीजी विभागों में ज्वाइन करने वाले शिक्षकों को मिलेगा। इनकी सेवा को एक फरवरी को पद-सृजन, अन्तर्लीनिकरण एवं स्थिरीकरण समिति की बैठक में कन्फर्म भी कर दिया गया गया। प्रमोशन के साथ महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं शिक्षक

किंतु कन्फर्मेशन की सूची में 12 ऐसे शिक्षकों का नाम जोड़ा गया, जिनकी सेवा कई वर्षो से लंबित पड़ी हुई थी। ये शिक्षक समय-समय पर प्रमोशन पाते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं, लेकिन उनकी सेवा अब तक कन्फर्म नहीं हुई थी। विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो जिन पुराने मामलों को नए के साथ जोड़ा गया, उनमें भारी गड़बड़ी हुई है। इस गडबड़ी के उजागर होने के बाद कन्फर्मेशन का मामला अटक गया। सीनेट में दी थी जांच की जानकारी

सीनेट की बैठक में अध्यक्ष सह प्रभारी कुलपति ने कहा था कि कन्फर्मेशन का मामला निपटाने की प्रक्रिया जारी है। सेवा तिथि में कुछ त्रुटि है, जांच के बाद अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। ऐसे में पुराने के चक्कर में नए शिक्षकों का मामला भी अटक गया। 20-30 वर्षो से लंबित था मामला

जिन शिक्षकों का कन्फर्मेशन होना था। विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो उसमें कुछ ऐसे शिक्षक शामिल हैं, जिनकी नियुक्ति अवधि गलत है। इसके अलावा सेवा काल में भी तिथि संबंधित त्रुटिया हैं। इस कारण 20-30 वर्ष से ज्यादा से मामले लंबित पड़े हुए थे। ऐसे में अचानक से उनकी सेवा को कन्फर्म करने लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था।

पुराने शिक्षकों के मामलों को किया जाए अलग

बीपीएससी से बहाल नवनियुक्त शिक्षकों ने अब मांग है कि उनके कन्फर्मेशन का मामला पुराने शिक्षकों से अलग किया जाए। उनकी सेवा में यदि त्रुटि नहीं है तो उन लोगों की अधिसूचना जारी कर देनी चाहिए। पुराने मामलों के कारण वे लोग क्यों परेशान हों।

---------------------

कोट :

टीएमबीयू में 79 शिक्षकों की सेवा कन्फर्म करने को लेकर कार्रवाई चल रही है। संबंधित शाखा में इसकी स्क्रूटनी हो रही है। जल्द ही कन्फर्मेशन से संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी।

- डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, कुलसचिव टीएमबीयू

UPTET news

Blogger templates