Advertisement

अप्रशिक्षित शिक्षकों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया में बाधक हैं बीईओ

 खगड़िया: अप्रशिक्षित शिक्षकों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया में बाधक बने हुए हैं बीईओ। कई शिक्षकों की नौकरी बचाने को लेकर बीईओ ने गलत रिपोर्ट विभाग को भेज दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा

पदाधिकारी राजदेव राम ने सभी बीईओ को सख्त आदेश दिया कि वे 24 घंटे के भीतर अप्रशिक्षित शिक्षकों का अभिलेख से मिलान कर सूची समर्पित करें। विभागीय सूत्रों की माने तो गुरुवार की शाम तक विभाग को बीईओ की ओर से सूची उपलब्ध नहीं कराई गई थी। सरकार की ओर से अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने को लेकर अवधि निर्धारित की गई थी। आदेश था कि निर्धारित अवधि तक जिन शिक्षकों ने डीएलएड की डिग्री नहीं हासिल की, उनकी अविलंब सूची बनाई जाए और संबंधित नियोजन इकाइयों से उन्हें सेवा से मुक्त कराने की प्रक्रिया अपनाई जाए। पिछले महीने से विभाग द्वारा ऐसे करीब 50 संदिग्ध शिक्षकों के वेतनादि निकासी पर रोक लगा दी गई। मगर अब तक स्पष्ट निर्णय नहीं हो पाया कि किन प्रखंडों में कितने शिक्षक अप्रशिक्षित हैं और कार्यरत हैं। बीईओ की रिपोर्ट व सूची मिलने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि निर्धारित अवधि तक ऐसे शिक्षकों की सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले बीईओ पर अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर वरीय अधिकारी से अनुशंसा की जाएगी। अब तक उपलब्ध सूची

अब तक बीईओ द्वारा अधूरी सूची उपलब्ध कराई गई है। अकेले अलौली बीईओ द्वारा विभाग को उपलब्ध कराई गई सूची में सात अप्रशिक्षित को शामिल किया गया। जिसमें कन्या मध्य विद्यालय बहादुरपुर की रीना कुमारी, इचरूआ मुसहरी की कृष्णा कुमारी, बहोरवा उत्तर के हरि सदा, मोहराघाट तिरासी के महेश कुमार महतो,सूरजनगर के राकेश कुमार,लदौरा डीह की प्रेमलता कुमारी, डिहुलिया स्कूल के मु. शकिल अहमद शामिल है।

इसी तरह परबत्ता बीईओ द्वारा आधे दर्जन को सूची में शामिल किया गया है। जिसमें अगुवानी डुमरिया की शायरा बानो, जोरावरपुर की कुमारी कुंदन, शर्मा टोला तेहाय के महेश कुमार, इंदिरा नगर-रुपहौली की वेली, जागृति टोला-डुमरिया खुर्द की गिरजा देवी व मुरादपुर के राजरंजन शामिल है। बेलदौर बीईओ द्वारा 13 शिक्षकों को सूची में शामिल किया गया। जिसमें भोलादास बासा की कंचन कुमारी,पीरनगरा के राजेश कुमार, राजीनगर की अंजना कुमारी, ठाठा वासा के विद्यानंद कुमार,छोटी तरौना की कुमारी बबीता, मु. रहुल्लाह, प्राथमिक विद्यालय मलहा के बलराम सिंह, सोनमा वासा के अखिलेश कुमार, रेणु कुमारी, गंधारसन की रूबी कुमारी, एकसठ बासा के सुनीता कुमारी, शिवनगर की सुनीता कुमारी व नारदपुर के धर्मवीर कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। मानसी बीईओ द्वारा भी एक शिक्षिका की सूची उपलब्ध कराई गई है। जिसमें राजाजान, मानसी में कार्यरत रंजू कुमारी शामिल है।

UPTET news

Blogger templates