बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए प्रधान परीक्षकों और सह परीक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की वेबसाइट से स्कूल प्रशासन द्वारा इसे डाउनलोड किया जा सकता है। अगर किसी शिक्षक के नियुक्ति पत्र में किसी तरह की त्रुटि होगी तो इसकी जानकारी बिहार बोर्ड को देनी है। किसी स्कूल के शिक्षक का अगर देहावसान या स्थानांतरण हो गया हो तो इसकी जानकारी बिहार बोर्ड को समय से देनी होगी।
बोर्ड की मानें तो स्कूल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शिक्षकों का नाम शिक्षक डायरेक्टरी में संशोधित किया जायेगा। सभी स्कूल औपबंधिक नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।