मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में नवागंतुक छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचीन इतिहास विभाग के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.राधेश्याम शर्मा
ने कहा कि इतिहास तथ्य एवं सत्य पर आधारित अतीत व वर्तमान के बीच एक अहम सेतु है। इतिहास की सामग्री अतीतकालीन ऐतिहासिक तथ्य है जो इतिहास एवं वर्तमान का प्रतिनिधित्व करता है। यदि तथ्य अतीत का प्रतिनिधित्व करता है तो इतिहासकार वर्तमान का। इतिहास का विद्यार्थी अनवरत समय के साथ संवाद करता है और समाज एवं देश को नई दिशा देने का काम करता है। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संजय सुमन ने कहा कि इतिहास वह आईना है जिसके सामने खड़े होकर हम अपने अतीत, वर्तमान और भविष्य को साफ-साफ पढ़ सकते हैं। नामाकित नए छात्र हमारे समाज और देश के भविष्य हैं जो नया इतिहास बनाने की क्षमता रखते हैं। कार्यक्रम को डॉ.एमएन रिजवी, डॉ.कहकशा, डॉ.अजमत अली, डॉ.ललित किशोर, डॉ.मनीष कुमार शर्मा, विनय कुमार तिवारी ने संबोधित किया। संचालन डॉ.रिजवी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.ललित किशोर ने किया।मिलन समारोह का आयोजन
मोतीपुर बाजार स्थित मोदी स्मृति भवन में विकास मंच की ओर से मकर संक्राति मिलन समारोह आयोजित किया गया। अधिवक्ता हरेंद्र सिंह ने किसानों के हित में कविता सुनाई। कवि संजय पंकज ने भी कविता सुनाकर लोगों को मंगधमुध कर दिया। इनके अलावा कई और लोगों ने अपनी रचनाएं सुनाई। मौके पर मिशन भारती इन्फार्मेशन सेंटर के अविनाश कुमार तिरंगा, नंद किशोर निराला, राकेश कुमार, हाजी सैयद अनवर आलम , दिलीप कुमार, शशि गुप्ता, तबरेज आलम , राजकिशोर चौधरी , अभिषेक रंजन आदि उपस्थित थे।