खगड़िया। खगड़िया के सात प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 46 शिक्षकों को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं। सरकार द्वारा निर्धारित समय में डीएलएड की डिग्री हासिल करने में इन शिक्षकों ने लापरवाही बरती। इस बावत सरकार के आदेश के आलोक में विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों की सूची सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों से मांग की गई थी। बीईओ द्वारा हाल ही में विभाग को अपने-अपने प्रखंड में कार्यरत ऐसे शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम द्वारा नियोजन इकाईयों को सूची उपलब्ध कराते हुए ऐसे शिक्षकों को सेवा से मुक्त करने को कहा गया। विभाग द्वारा पिछले महीने ही ऐसे शिक्षकों के वेतनादि निकासी पर रोक लगा दी गई थी। किन-किन शिक्षकों पर गिरी गाज
प्रखंड के सन्हौंली गंज की हीरा देवी, मथार के आलोक कुमार, मथुरापुर राजेश कुमार, भदास मु. खालिद सैफउल्लाह, रानीसकरपुरा की सबीना खातुन को बर्खास्त करने हेतु नियोजन इकाई को लिखा गया है। बेलदौर के पीरनगरा के राजेश कुमार, हाजीनगर अंजना कुमारी, छोटी तरौना कुमारी बबीता, मु. रहुल्लाह, थलहा बलराम सिंह, हरिपुर वासा के अखिलेश कुमार, भोलादास वासा की कंचन कुमारी, गंधारसन की रूबी कुमारी, एकसठ वासा की सुनीता कुमारी, शिवनगर के लता कुमारी, छोटी भरना के दीपक कुमार, तेलिहार पूर्वी की किरण देवी पर गाज गिरी है। अलौली प्रखंड के बहादुरपुर की रानीकुमारी, इचरूआ मुशहरी की कृष्णा कुमारी, बहोरवा उत्तर के हरि सदा, मोहराघाट तिरासी के महेश कुमार महतो, सूरजनगर राकेश कुमार, लदौडा डीह की प्रेमलता कुमारी, डिहुलिया के मु. शकील अहमद को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। गोगरी प्रखंड के बोरना की फरहाना प्रवीण, सत्यनारायण वासा की पूनम देवी, मुश्कीपुर कोठी की प्रियांशी कुमारी, बड़हरा के कैशर इमाम, परबत्ता प्रखंड की अगुवानी डुमरिया की शायरा बानो, जोरावरपुर कुमारी कुंदन, अंतर शर्मा, तेहाय के महेश कुमार, इंद्रानगर रूपौहली की वेली खातुन, डुमरिया खुर्द गिरजा देवी, मुरादपुर के राजरंजन कुमार व बंगलिया के उग्रेश पासवान शामिल है। इसी तरह चौथम प्रखंड के कामास्थान मुशहरी की कुमकुम कुमारी, वंकोल के संतोष कुमार, खर्रा मुशहरी की पिकी कुमारी, मुस्लिम टोला कैथी की शबनम खातून, साहवासा नौरंगा के राजेश कुमार, भुतौली के श्रवण कुमार, बड़ी तेलौछ इंद्रजीत कुमार सिंह, पटराहा के रोहित राज, रोहियार मुशहरी के दीपक कुमार दिवाकर, नीरपुर सुजीत कुमार व मानसी प्रखंड की राजाजान की रंजू कुमारी शामिल है। ''नगर परिषद, प्रखंड, पंचायत नियोजन इकाईयों को सूची उपलब्ध कराते हुए ऐसे शिक्षकों को अविलंब सेवा से मुक्त करने को कहा गया है। वेतनादि पर रोक लगा दी गई है। सेवामुक्त करते हुए विभाग को सूचित करने को कहा गया है।
मु. नजीबुल्लाह, डीपीओ स्थापना, शिक्षा विभाग, खगड़िया।