सिवान । जिले में कोरोना संक्रमण से शनिवार को दस लोग संक्रमित हो गए। इनमें दरौली प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी लालबाबू पासवान व लकड़ी नबीगंज प्लस टू के शिक्षक रमेश शर्मा भी शामिल हैं। इनके संक्रमित होने
की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जिले में कोरोना के 10 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4866 हो गई है। वहीं अबतक 4780 संक्रमित मरीज इस वैश्विक महामारी को मात देकर पूरी तरह से स्वास्थ्य हो गए हैं। कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 35 तक पहुंच गया है। फिलहाल जिले में कुल 51 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 3080 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 102 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 2497 सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। 481 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेज दिया गया। इधर दरौली प्रखंड के बीडीओ लालबाबू पासवान गुरुवार की सुबह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बीडीओ को पटना स्थित पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जांच के क्रम में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वहीं दूसरी ओर लकड़ी नबीगंज प्रखंड स्थित नबीगंज प्लस टू विद्यालय के शिक्षक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद दरौली प्रखंड कार्यालय के कर्मियों व विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों की कोरोना जांच कराई गई। हालांकि जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी ने राहत की सांस ली है।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक