Advertisement

डीडीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल, डीईओ को दिया निर्देश

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का प्रतिनिधिमंडल डीडीसी से मिलकर अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में वार्ता की। डीडीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की।
शिक्षकों की समस्याओं का अविलंब समाधान निकालने को कहा। उन्होंने तय समय सीमा में सभी मांगों को पूरा करने का निर्देश डीईओ को दिया। डीईओ ने दशहरा के पूर्व सितंबर माह का वेतन भुगतान, एनआईओएस से डीएलएड करने वालों के प्रमाण पत्रों का वितरण आदि करने का आश्वासन दिया। अन्य मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिनों का समय लिया। डीडीसी ने पुनः शिक्षकों के शिष्टमंडल को 26 सितंबर को बुलाया एवं डीईओ को सभी डीपीओ के साथ डीआरडीए कक्ष में 4 बजे अप में रहने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि शिक्षकों की प्रमुख मांगे डीपीई, एनआईअोएस, डीएलएड प्रमाण पत्र ,एरियर ,शनिवार को विद्यालय संचालन, उच्च योग्यताधारी का वेतन निर्धारण आदि सात सूत्री मांगे शामिल है। शिष्टमंडल में मुख्य रूप से ठाकुर प्रसाद यादव ,जयप्रकाश चौधरी, राजीव रंजन तिवारी, सुधीर शर्मा,महेश प्रभात,रामप्रीत विद्यार्थी, राकेश सिंह, विनोद सिंह, अशोक प्रसाद, राजेश यादव, सतीश श्रीवास्तव आदि शामिल थे। बताते चले कि एनआईओएस से डीएलएड करने वाले शिक्षकों के ग्रेड पे का सत्यापन स्थापना शाखा के डीपीओ द्वारा नहीं किया जा रहा है। जबकि सैकड़ो शिक्षकों के सर्विस बुक का संधारण कर बीईओ ने ढाई माह पहले ही स्थापना शाखा में भेज दिया है, फिर भी सत्यापन करने में आनाकानी की जा रही है। इस वजह से डेढ़ हजार शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल रहा है। एनआईओएस से डीएलएड करने वाले शिक्षकों का अंकपत्र डीईअो ऑफिस में आ गया है। लेकिन डीईओ ऑफिस द्वारा इसे केन्द्रों पर नहीं भेजा जा रहा है। इस वजह से शिक्षकों को अंक पत्र नहीं मिल रहा है।

UPTET news

Blogger templates