; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक-कर्मियों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को विवि मुख्यालय पर धरना दिया। इस दौरान मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

धरनास्थल पर आयोजित सभा में शिक्षक नेताओं ने कहा कि लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों के सेवा नियमितिकरण की सारी प्रक्रिया चयन समिति व शासी निकाय लागू कर चुकी है। लेकिन वर्षो से विवि प्रशासन इसे लंबित रखे हुए है। विवि प्रशासन संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। विधान परिषद में गठित निवेदन समिति में राज्य के सभी विवि के अंतर्गत संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा अनुमोदन की अनुशंसा की जा रही है। लेकिन जेपीयू प्रशासन ने अधिसूचना निर्गत नहीं की। दरअसल विवि प्रशासन की मंशा सही नहीं है। धरना के बाद कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह को स्मार पत्र सौंपा गया।


धरना में एनपी सिंह पटेल, कविंद्र नाथ ओझा, दशरथ प्रसाद, संजय कुमार ओझा, रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, अरुण कुमार सुमन, विवेकानंद तिवारी, भगवान पांडेय, पप्पू कुमार राय, राजेन्द्र राय, सुधीर प्रताप सिंह, अमर नाथ सिंह, विशाल कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

UPTET news