Advertisement

शिक्षक नियोजन के लिए एक सप्ताह से रोस्टर को नए सिरे से संशोधन कर तैयार करने की प्रक्रिया जारी

एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर जिले में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को रोस्टर जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी डीएम आलोक रंजन घोष ने दी। बताया कि शिक्षक नियोजन के रोस्टर में कुछ त्रुटि हो गई थी। इसे दूर कर लिया गया है।
मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग एक सप्ताह से रोस्टर को नए सिरे से संशोधन कर तैयार करने की प्रक्रिया जारी है।

मूल प्रमाण पत्र निकालने में हो रही परेशानी

नियोजन प्रक्रिया में आवेदन के वक्त छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाम पत्र की फोट कॉपी भी देनी होती है । लेकिन इन दिनों बीआरए बिहार विवि से छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादा परेशानी बीएड के छात्र-छात्राओं को हो रही है। आवेदन के बावजूद उन्हें सर्टिफिकेट हासिल नहीं हो सका है। टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट जिला इकाई मुजफ्फरपुर के जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि जिले में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए 18 सितम्बर से ही सभी प्रखण्ड एवं पंचायत नियोजन इकाई को फॉर्म जमा करने का निर्देश था। रिक्ति प्रकाशन नहीं होने से अभ्यर्थी रोज कार्यालय का चक्कर लगा कर लौट रहे हैं। इधर, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एसटीईटी की परीक्षा में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के आवेदन 25 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। 

UPTET news

Blogger templates