Advertisement

18 सितम्बर से जमा लिए जाएंगे शिक्षक नियोजन के फॉर्म

चंडी । नए शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए गुरुवार को  प्रखंड कार्यालय में  पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 18 सितंबर से शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों से फार्म जमा लेने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नियोजन इकाई की अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख निर्मला देवी ने की। संचालन सचिव सह बीडीओ विशाल आनंद ने किया।
बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में सामान्य वर्ग की 98 सीट रिक्त हैं। इसके अलावा उर्दू में 5 सीट, संस्कृत में 10 सीट, गणित में 9 सीट, सोशल साइंस में 4 सीट हैं। वहीं पंचायत में सामान्य 114 सीट रिक्त हैं। उर्दू में 8 सीटों पर नए शिक्षकों का नियोजन करना है। 18 सितंबर को फार्म जमा करने की शुरूआत की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि फार्म जमा होने के बाद उसकी मेधा सूची तैयारी की जाएगी तथा त्रुटि सुधार के बाद फिर से अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद ही शिक्षकों का नियोजन हो सकेगा। नियोजन पत्र मिलने के बाद संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को जवाबदेही दी गई कि वे एक बार जरूर नियोजन पत्र की जांच कर लें। ताकि फर्जी बहाली पर नकेल कसा जा सके। बीडीओ ने बताया कि बीएड या अन्य कोई शिक्षक प्रशिक्षण पास तथा टीईटी क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। बैठक के दौरान बीडीओ ने बीईओ पुष्पा कुमारी  के साथ फार्म जमा करने को लेकर रणनीति भी बनाई तथा ऐसी व्यवस्था करने को कहा, जिससे अभ्यर्थियों को फार्म जमा करने में परेशानी न हो। बैठक में मुखिया मणिकांत मनीष, राजबल्लभ सिंह उर्फ सेठ जी, मृत्युंजय कुमार, सूरजदेव पासवान, अंजली देवी, संजीव कुमार व पंचायत सचिव मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates