पटना| शिक्षक नियोजन के छठे चरण के लिए आवेदन जमा करने के पहले दिन
माध्यमिक में 121 और प्लस टू में 13 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया।निबंधित डाक
या स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजने की तिथि 26 सितंबर तक रखी गई है।
वहीं टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च विद्यालय में अभ्यर्थियों से हाथोहाथ आवेदन लिया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षकों के 696 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। संगीत एवं कम्प्यूटर विषय में आवेदन देने के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य नहीं है। अधूरा एवं अस्पष्ट आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। patna.nic.in पर सभी जानकारी है। वहीं, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 631 पदों के लिए आवेदन लिया जाएगा। डीपीओ केशव प्रसाद ने बताया कि सभी जानकारी बेवसाइट पर उपलब्ध है।
वहीं टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च विद्यालय में अभ्यर्थियों से हाथोहाथ आवेदन लिया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षकों के 696 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। संगीत एवं कम्प्यूटर विषय में आवेदन देने के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य नहीं है। अधूरा एवं अस्पष्ट आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। patna.nic.in पर सभी जानकारी है। वहीं, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 631 पदों के लिए आवेदन लिया जाएगा। डीपीओ केशव प्रसाद ने बताया कि सभी जानकारी बेवसाइट पर उपलब्ध है।