Random-Post

मेधा सूची में हेरफेर कर नौकरी कर रहे शिक्षक पर एफआईआर

शेरघाटी| मेधा सूची में हेरफेर कर शिक्षक की नौकरी करने वाले आमस के बभनडीह प्राइमरी स्कूल के शिक्षक पराश्रय प्रवींद के खिलाफ निगरानी विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है।
पंचायत के तत्कालीन मुखिया और पंचायत सचिव के खिलाफ भी आरोप लगा है। वर्ष 2013 में शेखपुरा के रहनेवाले पराश्रय प्रवींद ने इस स्कूल में शिक्षक के पद पर योगदान किया था। इसकी शिकायत पर निगरानी विभाग ने मामले की जांच की। आमस थाना में केस दर्ज किया।

Recent Articles