Random-Post

रजिस्ट्रेशन के नाम पर ली जा रही अधिक राशि, जांच की मांग

सुपौल। प्रखंड के ललित विद्यापीठ बालिका उच्च विद्यालय के नौंवी कक्षा की छात्रा से रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक राशि वसूलने का मामला सामने आ रहा है। जिसे लेकर अभिभावकों एवं छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी जगतपति चौधरी एवं प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्यप्रताप यादव के औचक निरीक्षण के बाद से अभिभावकों एवं छात्राओं के गुस्सा में कुछ नरमी जरूर आया।
दरअसल नौवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग द्वारा 220 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि स्वतंत्र बच्चों से 320 रुपए लेना है। लेकिन इससे अधिक राशि ली जा रही है। प्रत्येक बच्चों से 30 से लेकर 50 रुपए तक ज्यादा वसूली की जा रही है। मंगलवार को जब जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय का औचक निरीक्षण के क्रम में स्कूली छात्रा एवं विद्यालय प्रधानाध्यपक मु. ताहिर हुसैन से रजिस्ट्रेशन में बच्चों से ली जाने वाले शुल्क के बारे में जानकारी ली तो प्रधानाध्यपक ने 220 रुपया बताया। जबकि उसी समय उसी स्कूल की छात्रा मुन्नी कुमारी, यशोधा कुमारी, प्रियंका कुमारी, विभा कुमारी, नीतू कुमारी, मिलन कुमारी आदि ने प्रधान के सामने स्कूल द्वारा वसूले जाने वाली रजिस्ट्रेशन शुल्क 260 रुपया बताया। जिसपर डीईओ ने प्रधान को फटकार लगाई। हैरत की बात यह है कि शुल्क लेने में पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूलों में रसीद का इंतजाम कराया गया है। ताकि छात्र-छात्राओं से ली जा रही राशि को अभिभावक भी जान सके। लेकिन विद्यालय प्रबंधन इस बात का पालन नहीं करता है। डर रहता है कि अगर वे रसीद देंगे तो उनकी पोल खुल जाएगी। लेकिन हेडमास्टर के सोच के विपरीत जिला शिक्षा पदाधिकारी के सामने बच्चों ने सच्चाई बताकर प्रधान शिक्षक की पोल खोलकर रख दी। और तो और निरीक्षण के क्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय से अनुपस्थित ऐसे शिक्षक का भी उपस्थिति पंजी में सीएल दर्ज कर दिया गया था जो शिक्षक विद्यालय प्रधान को बिना लिखित सूचना दिए ही विद्यालय से अनुपस्थित थे। अभिभावकों एवं छात्राओं का कहना है कि अगर डीईओ के करवाई के बाद भी हमलोगों की राशि वापस नही हुई तो हम लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे।

Recent Articles