Advertisement

बिना पढ़े टेस्ट परीक्षा में शामिल हो रहे मैट्रिक के छात्र

कटिहार। विभागीय निर्देशानुसार मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की टेस्ट परीक्षा विभिन्न विद्यालयों में ली जा रही है। लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में बिना पढ़े ही बच्चे एक बार फिर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
मुख्य रूप से उत्क्रमित विद्यालयों की स्थिति और भी दयनीय है। यद्यपि उत्क्रमण के बाद भवन एवं प्रयोगशाला सहित अन्य संसाधन तो मुहैया कराए गए हैं, लेकिन शिक्षकों की पदस्थापना नहीं हो पाई है। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कचौरा को चार वर्ष पूर्व उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बना दिया गया है। तीन लाख की लागत से प्रयोगशाला का निर्माण कराया गया है। लेकिन विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 108 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। शिक्षकों के अभाव में निजी स्तर पर छात्र तैयारी कर रहे है। इस संबंध में छात्रों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक के नहीं रहने के कारण उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है। इस बाबत प्रधानाध्यापक अशोक गुप्ता ने बताया कि शिक्षक के अभाव में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालयों के शिक्षक से पठन-पाठन कराने का प्रयास किया जा रहा है।

UPTET news

Blogger templates