Advertisement

बीईओ के पास जमा करें पेशाकर की राशि का चालान: शिक्षक संघ

आरा। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नियोजित शिक्षक वेतन से पेशाकर की राशि का चालान जमा करने के लिए स्थानीय नवादा चौक स्थित स्टेट बैंक के मेन कार्यालय में जुटना था। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शिक्षकों की तादाद अनियंत्रित हो गई।
बैंककर्मियों ने अप्रत्याशित भीड़ देखकर चालान लेने में असमर्थता प्रकट कर दिया। शिक्षकों के बढ़ते हो -हंगामें के दौरान परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव रजनीकांत ¨सह एवं सह संयोजक प्रताप कुमार ने बैंक के मुख्य प्रबंधक से मिलकर हस्तक्षेप की गुहार लगाई। प्रबंधक ने संघ को लिखित आदेश दिया कि यह चालान अब बीईओ के माध्यम से पेशाकार के रूप में लिया जाएगा। संघ के महासचिव श्री ¨सह ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने पेशाकार की राशि का चालान अपने क्षेत्र के बीईओ के माध्यम से जमा करे। वार्ता में शामिल अन्य शिक्षक नेताओं में निसार अहमद, रामलखन, शशिकांत त्रिपाठी, अर्चना सिन्हा एवं मनोज कुमार थे।

UPTET news

Blogger templates