Advertisement

प्रमाणपत्र के लिए रुपए लेने के खिलाफ शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

सिटी रिपोर्टर | सीवान शिक्षक नेता मंगल कुमार साह के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सीवान में डी पी ई के प्रमाण पत्र के वितरण में कुव्यवस्था को लेकर नियोजित शिक्षकों में आक्रोश फूट पड़ा और
डायट सीवान में सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द वितरण करने को कहा गया । डायट प्रभारी श्रीमती सबिता कुमारी से मिला गया ,जिसमें उन्होंने कहा कि कल आप आइये और सही तरीके से कैसे वितरण किया जाएगा। आप बात रखिएगा उसी के हिसाब वितरण किया जाएगा ।

डीपीई इग्नू द्वारा 2007-2009,2008-2010 और 2009-2011 प्रशिक्षण प्राप्त नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र वितरण में अनियमितता के खिलाफ डायट प्राचार्य सबिता कुमारी और बड़ा बाबू हरेंद्र सिंह के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन। रुपए लेने का वीडियो और फोटो वायरल हो गया है। उसमें रुपए लेते स्पष्ट रूप से दिख रहा है। प्रदर्शन में भाग लेने वाले शिक्षक वसी अहमद गौसी, अमर लाल चौधरी, मुन्ना कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, अजय कुमार, हदीस अंसारी, सुशील कुमार पंडित, प्रताप कुमार, कन्हैयालाल बैठा,नसीम अख्तर अंसारी,इजहार अहमद, ओमप्रकाश प्रसाद, मनोज कुमार,मनोज कुमार सिंह, अशोक राम,हीरालाल दूबे , त्रिलोकी नाथ साह,प्रमोद पाण्डेय, सच्चिदानंद तिवारी, अनूप शर्मा, अवधेश कुमार, जयराम यादव, उमेश सिंह, केशव कुमार पंडित, संजय कुमार, रामनारायण यादव, नुसरत जहां आदि शामिल थे। 

UPTET news

Blogger templates