Advertisement

39 बीएड कॉलेजों की मान्यता होगी समाप्त, राज्यपाल ने दिया आदेश

राज्यपाल सचिवालय का आदेश नहीं मानना 39 बीएड कॉलेजों के लिए महंगा पड़ गया है। उनपर कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने मंगलवार को इन सभी बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का आदेश दिया है।
ये 39 बीएड कॉलेज मगध विश्वविद्यालय बोधगया, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय पटना तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना से सम्बद्ध हैं।
दरअसल बीएड कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार, नियमित पठन-पाठन, शिक्षकों-विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति आदि सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्यपाल सचिवालय ने 'बीएड पोस्ट एप' के जरिए क्लासरूप की तस्वीरें भेजने का निर्देश सभी बीएड कॉलेजों को दिया था। इसकी समीक्षा में पाया गया कि बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद तीन विश्वविद्यालयों से जुड़े 39 बीएड कॉलेज तस्वीरें अपलोड नहीं कर रहे।

मंगलवार को कुलाधिपति श्री टंडन ने तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इन 39 कॉलेजों द्वारा एनसीटीई की मान्यता संबंधी नियमों तथा विश्वविद्यालयों के सम्बद्घता विषयक प्रावधानों का पालन नहीं करने पर असम्बद्धता की कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया। मगध विश्वविद्यालय के 23, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 5 तथा मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि के 11 बीएड कॉलेजों पर गाज गिरी है। आदेश में राज्यपाल सचिवालय ने कहा है कि पटना उच्च न्यायालय ने भी बीएड कॉलेजों को अपनी आधारभूत संरचना, शिक्षक-छात्र संख्या तथा वेतनमान सहित पदों की विवरणी आदि बताते हुए आवश्यक सभी सूचनाएँ अपने वेबपोर्टल पर प्रदर्शित करने का आदेश दिया था, परन्तु इस दिशा में भी अनुपालन संतोषजनक नहीं है।

राज्यपाल ने अपने आदेश में कुलपतियों को कहा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर अगंभीर तथा राज्यपाल सचिवालय के आदेशों के प्रति शिथिलता बरतने वाले 39 कॉलेजों पर यथाशीघ्र असम्बद्धता की कार्रवाई सुनिश्चित करें। चांसलर ने कुलपतियों को बीएड कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था की लगातार मानिटरिंग का भी आदेश दिया है।

UPTET news

Blogger templates