Random-Post

शिक्षकों को पिटवाने का इंतजाम कर रही है बिहार सरकार : लालू यादव

खुले में शौच मुक्त अभियान में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के सरकार के आदेश पर राजद सुप्रीमो लोलू प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पटना में पत्रकारो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों को पिटवाने का इंतजाम कर रही है.


खुले में शौच की निगरानी पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'बिहार में पहले से ही पढ़ाई-लिखाई चौपट है. ऐसे में शिक्षकों को इसकी निगरानी में लगाने का फरमान विचित्र है.' तीन तलाक के मसले पर लालू यादव ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, इसिलिए सिर्फ छेड़छाड़ कर रही है.

बिहार सरकार ने स्कूली शिक्षकों के लिये नया फरमान जारी किया है. सरकार ने हाईस्कूल के शिक्षकों को अब 'लोटे' की निगरानी का जिम्मा दिया है, यानी शिक्षक अब खुले में शौच करने वालों को रोकने के साथ-साथ उनकी निगरानी की जिम्मेवारी भी संभालेंगे.


इस संदर्भ में सभी बीईओ की तरफ से शिक्षकों को फरमान जारी किया गया है. इस फरमान के तहत अब हाईस्कूल के शिक्षक खुले में शौच करने वालों को रोकेंगे और उनकी निगरानी करेंगे. शिक्षकों को ड्यूटी के लिए जहां पत्र भेजा गया है वहीं प्रधानाध्यापकों को शौचालय निगरानी का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Recent Articles