Random-Post

सरकार ने न्यायालय के आदेश का किया अपमान

मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड लौकही इकाई के द्वारा न्यायालय के द्वारा पारित आदेश को लेकर नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में विजयी जुलूस निकाल कर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन लागू करने संबधी एतिहासिक फैसला दिया है। यह सफलता प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार,प्रदेश महासचिव कैशव कुमार एवं प्रदेश सचिव आनंद कौशल ¨सह के परिश्रम का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में फैसला आया है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार ने उक्त आदेश के विरूद्ध में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर संवैधानिक प्रावधानों का उलंघन व न्यायालय के न्यायादेश का अपमान किया है। प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार पारित आदेश को तीन माह के अंदर नही मानती है तो पूरे बिहार में शिक्षकों द्वारा स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल किया जाएगा। प्रवक्ता अंकलित कुमार झा व मोहन कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षकों को सरकार चार माह से वेतन के अभाव में काम करा रही है। जो अन्याय है।

उन्होंने कहा कि संघ का 24 दिसंबर को कलुआही के उच्च विद्यालय के प्रांगण में संघर्ष सह संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों को उक्त कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। मौके पर अहमद हुसैन, गीता कुमारी, परमेश्वर प्रसाद, हरिनंदन यादव, जयप्रकाश, मनोज कुमार, भारत भूषण झा, मो.कासिम, प्रेम कुमार, श्रवण ठाकुर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। 

Recent Articles