पटना : नगर निगम शिक्षक नियोजन के तहत प्लस टू और सीनियर सेकेंड्री
स्कूलों के लिए नियोजन नौ से 16 अगस्त तक चलेगा. नियोजन प्रक्रिया पूरी कर
अभ्यर्थियों की मेधा सूची एनआइसी की वेबसाइट पर डाली जायेगी.
बुधवार को नियोजन प्रक्रिया केबी सहाय उच्च विद्यालय शास्त्रीगनर में
पूरी होगी. इसमें कुल 504 सीटों पर नियोजन किया जाना है. इसमें सीनियर
सेकेंडरी के 374 और प्लस टू के 130 सीटों पर नियोजन होना है.
नियोजन संबंधी सभी
जानकारी नगर निकाय, जिला शिक्षा कार्यलय, बीएन कॉलेजिएट परिसर के
सूचना पट पर चिपकायी गयी है. इसके अलावा एनआइसी की वेबसाइट से भी नियोजन
संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
ये लाएं साथ : नियोजन के दौरान अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक मूल
प्रमाणपत्र लेकर पहुंचें. नियोजन के लिए प्रमाण पत्रों की जांच 10 :30 से
चार बजे तक की जायेगी. साथ ही अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्रों को की एक-एक
कॉपी सेल्फ अटेस्टेड कर के लाएं.