Advertisement

स्कूलों की जांच में गायब मिले शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक

कैमूर। माध्यमिक व इंटर की परीक्षा में रिजल्ट को ले सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के कई प्रखंडों के स्कूलों का निरीक्षण पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। स्कूलों की जांच में गायब मिले शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के क्रम कुदरा प्रखंड के उच्च विद्यालय सिसवार की जांच पदाधिकारियों के द्वारा 10.20 बजे की गई। उस समय स्कूल में केवल एक शिक्षक हाजिर मिल। जबकि आठ शिक्षक बिना सूचना के गैर हाजिर पाए गए। दो शिक्षक अवकाश पर थे। विद्यालय में निर्धारित समय पर प्रार्थना सभा का आयोजन भी नहीं किए जाने की बात सामने आई। जब कि विद्यालय के प्रभारी एचएम जिले में बैठक का हवाला देकर अवकाश पर थे। जबकि जिले में कोई भी बैठक नहीं आयोजित थी। विद्यालय में पठन-पाठन बिना पाठ तालिका के कराने की बात जांच के क्रम में सामने आई, शिक्षकों के कक्ष में विषय के पढ़ाने के घंटी निर्धारित नहीं है। जिससे पठन-पाठन ढंग से नहीं हो रहा है। पदाधिकारियों ने बसही बसावन उच्च विद्यालय जहानाबाद, मध्य विद्यालय जहानाबाद, राम जानकी प्रोजेक्ट विद्यालय सकरी, बधेल उच्च विद्यालय धटावं, उच्च विद्यालय भगवानपुर की जांच की गई। यह जांच प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण व माध्यमिक शिक्षा अभियान एआरपी के द्वारा की गई। जाचं में मिली अनियमितता के आधार पर सभी पर शिक्षकों के वेतन रोकने के साथ शो-काज किया गया।

UPTET news

Blogger templates