Advertisement

अप्रशिक्षित का SCERT डायरेक्टर से मिलकर प्रतीक्षा सूची में सुधार करवाने के लिए आग्रह

अप्रशिक्षित बन्धुओं,
SCERT डायरेक्टर से मिलकर प्रतीक्षा सूची में सुधार करवाने के लिए आग्रह करने का समय हमारे मठाधीश को नहीं है।शायद मठाधीश सब शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं, अभी खरमाश चल रहा है, इसी कारण अभी सब बिल में दुबके हुए हैं।शुभ मुहूर्त शायद 4 अगस्त के बाद आएगा, अनुमानतः जब ODL में नामांकन के फलस्वरूप प्रथम कक्षा का भी सफलता पूर्वक आयोजन हो चुका होगा।

नेता जी अगर आप लोग अभी बिल से नहीं निकल सकते हैं तो कृपा करके 5 अगस्त के बाद ODL ,प्रशिक्षण, अप्रशिक्षित आदि भीड़ जुटाने का सुलभ साधन वाला शब्द का नाम अपने गन्दे जुबान पर भी नहीं लाइएगा, अन्यथा मर्यादा तार-तार होने का प्रबल संभावना बना रहेगा।
⚫ नेता हित में जारी।
धन्यवाद!!!आपका~
✍(बेसिक ग्रेड अप्रशिक्षित)

UPTET news

Blogger templates