Advertisement

बड़ी खबरः अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया एलान, 23 जुलाई को होगा TET परिक्षा!

बड़ी खबरः अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया एलान, 23 जुलाई को होगा TET परिक्षा!
ताजा खबर TET परिक्षा से संबंधित है। अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि कई अवसर दिए जाने के बाद 2,43,459 अभ्यार्थियों के आवेदन सही प्राप्त हुए है।
उन्होंने आगे कहा कि 10 जुलाई के बाद बोर्ड की वेबसाइट (www.bsebonline.net ) पर अभयार्थियों का प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जाएगा। 23 जुलाई को बिहार के 348 केंद्रो पर परिक्षा का आयोजन किया गया है। पेपर वन में कक्षा एक से पांच तक के अभायार्थि शामिल होंगे। जिनकी परिक्षा प्रथम पाली में 10:00 से 12:30 बजे होगी। जबकि दूसरी पाली में पेपर टू की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:30 के बीच होगी। पेपर टू में कक्षा छह से आठ तक के अभयार्थि शामिल होंगे। दोनों ही पेपर में एक-एक नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPTET news

Blogger templates