नीतीश के बार बार ठेंगा दिखाने से भड़के शिक्षक नेता

नीतीश के बार बार ठेंगा दिखाने से भड़के शिक्षक नेता : विगत सात माह से वेतन से वंचित शिक्षकों की दयनीय स्थिति से बेपरवाह राज्य सरकार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का अल्टीमेटम - एक सप्ताह मे वेतन दो अन्यथा 15 जून को राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष करेंगे सामूहिक आत्मदाह ।

वेतन से वंचित करना मानवाधिकार का हनन है इसलिए आयोग को संज्ञान लेना चाहिए था । आप विदित हैं कि पूर्व में भी हमने सरकार और आयोग को कई बार वेतन भुगतान कराने हेतु ज्ञापन सौंपा था । लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई ।
मामले से अवगत होकर विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव ने शिक्षा मंत्री और प्रधान सचिव से फोन पर बात कर शीघ्र वेतन देने की माँग की । कैबिनेट की बैठक के कारण कोई भी अधिकारी विभाग मे नही मिले । हमलोग कल अधिकारियों से मिलकर अवगत करायेंगे ।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today