टीईटी के करीब 30 हजार आवेदन रद

पटना। : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रारंम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के करीब 30 हजार आवेदन रद कर दिए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन में सुधार के लिए दो बार अवसर देने के बाद भी 29,813 अभ्यर्थी त्रुटि का निराकरण नहीं कर सके हैं। इस कारण उनके आवेदन को अवैध मानकर रद कर दिया गया है। अब इन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
सबसे अधिक 27,817 आवेदन शुल्क जमा नहीं करने के कारण रद किए गए हैं। प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष के अधिकृत पत्र अपलोड नहीं करने के कारण 1528 तथा बगैर उपयुक्त कागजात और शुल्क के आवेदन में फेरबदल करने के कारण 142 अभ्यर्थियों का आवेदन अवैध घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा फोटो अपलोड नहीं करने के कारण 42, हस्ताक्षर को लेकर 53 तथा पेपर एक और दो के लिए शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण क्रमश: 284 और 445 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। 502 अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र अपलोड नहीं होने के कारण भी आवेदन रद हुआ है।
आवेदन रद अभ्यर्थियों का समूल डाटा समिति की वेबसाइट (www.ढ्डह्यद्गढ्डश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.ठ्ठद्गह्ल) पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा 23 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र जुलाई प्रथम सप्ताह से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होने की संभावना है।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today