खगड़िया। परबत्ता में वर्ष 2015 के अगस्त में बेलदौर के कुर्बन गांव के
वार्ड चार के हरेराम मंडल ने फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी पा ली। वे
प्रखंड के मध्य विद्यालय कबेला में पदस्थापित हैं। जांच में इस फर्जीवाड़ा
का भंडाफोर बीडीओ द्वारा किया गया।
बीडीओ के अनुसार सहरसा जिला के सौर बाजार अंतर्गत पामा गांव के बुल्लू भाई के नाम पर हरेराम मंडल ने नौकरी ली। मैट्रिक, इंटर, टीईटी का कागजात और आधार कार्ड उसके नाम का दाखिल कर नौकरी प्राप्त किया, जबकि सहरसा में वास्तविक बुल्लू भाई नामक व्यक्ति शिक्षक की नौकरी कर रहा है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच में जब परबत्ता बीडीओ बेलदौर पहुंचे तब इसका खुलासा हुआ। पता चला कि बेलदौर के कुर्बन गांव के हरेराम मंडल, पिता कैलाश मंडल दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा है। जांच के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे तीन लाख रुपये लेकर रमेश ¨सह एवं रघु मंडल ने कागजात और आधार कार्ड बुल्लू भाई के नाम का दाखिल कर नौकरी दिलाया। जबकि, सहरसा में वास्तविक बुल्लू भाई शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। जबकि, सहरसा के वास्तविक बुल्लू भाई द्वारा दिए आवेदन पर त्वरित जांच में जब परबत्ता बीडीओ बेलदौर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। बीडीओ और प्रखंड प्रमुख धनंजय ¨सह ने कहा कि फर्जी तरीके से नौकरी लेने वाले का नियोजन रद किया जा रहा है। उसके द्वारा ली गई राशि की सूद सहित वसूली को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
बीडीओ के अनुसार सहरसा जिला के सौर बाजार अंतर्गत पामा गांव के बुल्लू भाई के नाम पर हरेराम मंडल ने नौकरी ली। मैट्रिक, इंटर, टीईटी का कागजात और आधार कार्ड उसके नाम का दाखिल कर नौकरी प्राप्त किया, जबकि सहरसा में वास्तविक बुल्लू भाई नामक व्यक्ति शिक्षक की नौकरी कर रहा है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच में जब परबत्ता बीडीओ बेलदौर पहुंचे तब इसका खुलासा हुआ। पता चला कि बेलदौर के कुर्बन गांव के हरेराम मंडल, पिता कैलाश मंडल दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा है। जांच के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे तीन लाख रुपये लेकर रमेश ¨सह एवं रघु मंडल ने कागजात और आधार कार्ड बुल्लू भाई के नाम का दाखिल कर नौकरी दिलाया। जबकि, सहरसा में वास्तविक बुल्लू भाई शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। जबकि, सहरसा के वास्तविक बुल्लू भाई द्वारा दिए आवेदन पर त्वरित जांच में जब परबत्ता बीडीओ बेलदौर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। बीडीओ और प्रखंड प्रमुख धनंजय ¨सह ने कहा कि फर्जी तरीके से नौकरी लेने वाले का नियोजन रद किया जा रहा है। उसके द्वारा ली गई राशि की सूद सहित वसूली को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।